Edited By Manisha rana, Updated: 27 Oct, 2022 04:05 PM

हरियाणा में हर रोज 20 के करीब डॉग बाइट्स की घटनाएं सामने आ रही हैं। यहां औसतन 100 से अधिक मामले कुत्तों के काटने के आ रहे हैं...
डेस्क : हरियाणा में हर रोज 20 के करीब डॉग बाइट्स की घटनाएं सामने आ रही हैं। यहां औसतन 100 से अधिक मामले कुत्तों के काटने के आ रहे हैं। सरकार ने इसको देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा सरकार ने डॉग लवर्स को बड़ा झटका दिया है। अब घर में लोग एक ही कुत्ता पाल सकेंगे और इसके साथ ही कुत्ते को घुमाने या बाहर ले जाने पर मुखौटा पहनाना होगा, जिससे वह किसी को न काट सके।
बता दें कि हरियाणा सरकार के फरमान के तहत लोगों को कुत्तों पालने के लिए सरल पोर्टल पर अप्लाई करना होगा। इसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारी पंजीकरण कर लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी करेंगे।कुत्तों को पालने के लिए यदि कोई व्यक्ति नियमों को नहीं मानता है तो उसे जेल भी जाना पड़ सकता है। सरकार के सख्त नियमों के तहत नियम को नहीं मानने वाले व्यक्ति पर 5,000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)